शायरी -
1 . - आपकी जिंदगी में कभी ग़म न हो
आपकी आंखें कभी नम ना हो
आपको मिले दुनिया भर की ख़ुशी ,
भले ही उस ख़ुशी में हम ना हो
2 . - हमनें तो सोचा था हम ही तुम्हे चाहतें है ,
दिल ने चाहा शिकायत कर खुदा से ,
पर अफ़सोस वो भी तुम्हारा चाहने वाला निकला
3. -आँखे मेरी हो तो आंसू तेरे हो
हमारी दोस्ती इतनी निभे
नौकरी करे तू तनख्वाह मेरी हो
हो तो आंसू तेरे हो
दोस्ती हमारी इतनी निभे ,
के नौकरी करे तू और तनख़्वा मेरी हो
4 .-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें