ये कहानी कहानी भी कुछ उसी तरह की है लेकिन इसमें थोड़ा परिवर्तन है एक बार की बात है एक बाईं थी जो बहुत अच्छा काम किया करती थी मेहनती भी थी एक दिन उसने बातो - बातो मे बताया कि उनका पति उन्हे शराब पीकर मारता बच्चों की पढ़ाई के दवाइयों के पैसे भी छीन लेता है । उसे मारता - पीटते। है तो माँ ने कहा डर मत तू डर मत उसका सामना कर पीटे तो दो चार लगा दे डर नहीं उसको सीधा कर
शनिवार, 22 मई 2021
नारी तेरी यही कहानी क्यो
एक गरीब ईमानदार मीनू दी की कहानी
ये कहानी उस समय की है जब हम पानीपत हुडडा सैक्टर 12 मे 86 मकान नंबर मे रहते थे घर मे माँ , पिता जी और उनके हम तीन बच्चे रहते थे। मै ऋषभ और मेरी दो बहने रहती थी एक दिन जब मै स्कूल से घर आया तो मैंने कपड़े बदले और खाना खाया मैने देखा काम करने के लिए एक नई दी आई हुई थी जिनका नाम मीनू था पहले प्रसंग मे जो अम्मा थी वो ही इनकी सास थी एक दिन की बात है त्योहार था तो काम से खुश होकर बच्चों के लिए पैजेब बालिया दी थी चश्मे की डिब्बी मे और उसमें टोपस भी चले गये काम करके वो अपने घर जा चुकी थी जब घर जाकर उन्होंने अपने बच्चों के सामने बैठ कर खोला तो उन्होंने डिब्बी खोली और टोपस मिला उनके घर कोई मेहमान आए हुए थे उनहोंने कहा कि इसे रखले किसी को क्या पता चलना है तू इसे रखले पर मीनू दी नहीं मानी और तभी हमारे घर भागती हुई आई हांफती हुई घर आई और मेरी माँ को शो टोपस दिया और हमने उनका धन्यवाद किया और भगवान का आभार प्रकट किया उनकी ईज्जत ओर बढ गयी