शनिवार, 22 मई 2021
नारी तेरी यही कहानी क्यो
नारी तेरी यही कहानी क्यो कभी पति से प्रताड़ित कभी पति के सहसंबधिययो से कभी एसी ही एक कहानी है। वही ईमानदार मीनू दी की। रिश्ता इतना गहरा बन गया था कि निजी बातें भी बताते थे । एक दिन उन्होंने बातो - बातो मे बताया कि उनका पति उन्हे शराब पीकर मारता है वो इतनी मेहनत करके बच्चो का पालन-पोषण करती थी और वो निर्लज उन्हे मार - पीटकर उससे मेहनत की कमाई छीन लेता था और उसे शराब मे उड़ा देता था कभी-कभी वो मारपीट के निशान भी दिखाती थी करवा चौथ पर तो उसकी सास करवा चौथ का व्रत रखने के लिये दबाव डालती थी । ऐसे निर्लज के लिये कोन सा व्रत इसलिए की हर जन्म मे वो मिले ये सिर्फ एक मीनू दी की नहीं हर काम करने वाली बाईं आई की कहानी है चाहे पात्र अलग-अलग हो उनके नाम अलग -अलग कहानी सबकी एक सी है जैसे मीनू , टीना , रीना या कोई ओर एक ओर थी जिसकी यही कहानी थी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें